भदोही में हाईटेंशन तार की चिंगारी से गेंहू की फसल जलकर राख
चैत का महीना शुरु होने वाला है और गेहू की खेती पककर तैयार है ऐसे में खेतो में किसान कटाई और मड़ाई का काम शुरु कर दिए है किसानो के ऊपर कभी मौसम की मार कभी किसी कारण वश नुक्सान होता रहता है ऐसे में आज भदोही जिले में ऊंज थानांतर्गत बृहस्पतिवार को फिर विद्युत शार्टसर्किट से आग लगने के कारण किसानों और क्षेत्रवासियों में तबाही का मंजर दिखा। इस बार
पिलखुना-पूरेनगरी के किसान परिवारों को मुंह के करीब आ चुकी गेंहू की फसल राख होने से हजारों का नुकसान उठाना पड़ा। गांव निवासी दीनानाथ तिवारी ने बताया कि परिवार के ही कृष्णाकांत ओझा, जयकेशव ओझा, ओमप्रकाश तिवारी, शंभूनाथ तिवारी, विजय लक्ष्मी, अनूप, अनुराग के खेतों में गेहूं की फसल पककर पूरी तरह कटाई-मड़ाई के लिए तैयार थी। बृहस्पतिवार को दोपहर खेतों के बीच से गुजरे हाईटेंशन तारों में अचानक हुई शार्टसर्किट की चिंगारी देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर कई बीघे का गेहूं खेतों में राख होते गये। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरकश प्रयास किया लेकिन तेज धूप और हवा के चलते लपटें नजदीक नहीं आने दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने भी पहुंच कर ग्रमीणों के साथ किसी तरह आग को नियंत्रित किया। विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आ चुके थे जिन्होंने आपूर्ति बंद कराकर कोई अप्रिय घटना कारित नहीं होने दिया। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई और |
