मुंबई इंडियंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 12वां मैच आज यानी सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया । हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जो सही साबित हुआ मुंबई इंडियंस की टीम में दो बदलाव हुए हैं। विल जैक्स की वापसी हुई है, वहीं अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया जहा KKR को झटके पर झटका दिया और 4 विकेट लोए । वहीं केकेआर की प्लेइंग XI में सुनील नरेन की वापसी हुई है। मुंबई की टीम हार की हैट्रिक से बच गई और उनकी जीत का खाता खुल गया । एमआई ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए थे वहीं हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाले केकेआर की टीम अपना पिछला मैच यहां जीतकर पहुंची है। 45 रन के अन्दर कोलकाता की आधी टीम वापस पहुच गई थी किसी तरह से लडखडाते हुए 116 रन ही बना सकी और 20 ओवर भी नहि खेल पायी |
117 रन के टार्गेट को पूरा करने उतरी मुंबई ने अच्छी शुरुआत रही रोहित शर्मा ने 13 रियान रिकेलटन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली और सूर्या कुमार यादव ने 27 रन बानये और 8 विकेट से कोलकाता को हराया |
मैच के हीरो बने अश्विनी कुमार
मुम्बई ने तलाशा नया हीरो मुम्बई और कोलकता मैच में KKR को एक नही 4 , 4 झटका देने वाले कौन है अश्विनी कुमार जिन्हे आज मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने का मौक़ा मिला अश्विनी कुमार के झटके से कोलकाता उबर नही पायी और कोलकता की टीम 116 रन पर आल आउट हो गयी , अश्विनी कुमार ने IPL के पहले मैच में पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रह दिया , पंजाब के रहने वाले अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 4 विकेट झटके ऐसे अश्विनी कुमार बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज है जबकि मुंबई इंडियंस ने इन्हें 30 लाख में खरीदा था
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुंबई की बढ़त
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड -टू-हेड रि के बारे में तो दोनों टीमों के बी आईपीएल में कुल 34 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से 23 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 11 मैचों में केकेआर को जीत मिली।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती